अलगाववादियों से बातचीत को तैयार सरकार

By: Jun 25th, 2019 12:04 am

भाजपा नेता अविनाश राय खन्ना बोले, संविधान के दायरे में हर कदम उठाएंगे

श्रीनगर -केंद्र सरकार अलगाववादी हुर्रियत नेताओं से भारतीय संविधान के दायरे में बातचीत करने के लिए तैयार है। यह बात सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और जम्मू एवं कश्मीर प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कही। खन्ना ने कहा कि हम बातचीत के लिए तैयार हैं। हुर्रियत नेता हमारे अपने लोग हैं। वे जम्मू एवं कश्मीर के निवासी हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हमसे बातचीत के लिए उनका स्वागत है, लेकिन बातचीत भारत के संविधान के दायरे में हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्रदेश में शांति का वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे है, जिससे लोगों का भरोसा जीता जा सके। खन्ना का यह बयान आने के एक दिन पहले अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक ने अपनी बात दोहराते हुए कहा था कि हुर्रियत नेतृत्व जम्मू एवं कश्मीर विवाद का समाधान तलाशने के मकसद से सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए हमेशा तैयार है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App