अवैध कनेक्शनों से निगम को चूना

By: Jun 15th, 2019 12:02 am

मनीमाजरा में डोमेस्टिक वाटर मीटरों के सहारे काम चला रहे दुकानदार

मनीमाजरा -चंडीगढ़ नगर निगम के अधिकारी इन दिनों पूंजीपतियो पर काफी मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। दुकानदारों एवं बड़े कारोबारियों ने अपने-अपने दुकानों एवं शोरूम में डोमेस्टिक पानी के मीटरों के भरोसे निगम का पानी सस्ते में गटक रहे हैं। यही नहीं कुछ  दुकानदारों ने तो पानी के क्नेक्शन तक नहीं ले रखें हैं और फ्री में पानी पीने का लुफ्त उठा रहे हैं। अगर गलती से किसी दुकानदार ने पानी का कनेक्शन ले रखा है, तो वह पानी का बिल तक नहीं भरता। आलाधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान बने हुए हैं। आज नगर निगम ने दुकानदारों से करोड़ों रुपए पानी का बकाया बिल लेना है। इस के बाबजूद ये लोग अधिकारियों की मेहरबानी के कारण मुफ्त में पानी पी रहे हैं। औपचारिकता पूरी करने के लिए निगम के कर्मी एक अदा लोगों के पानी के कनेक्शन काट कर अपनी ड्यूटी पूरी कर देते है। ऐसे में ये लोग अपने आप फिर से पानी का कनेक्शन जोड़ लेते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम के अधिकारियों पर राजनीतिक दबाब होने के कारण निगम के अधिकारी किसी का कनेक्शन काटने का फरमान जल्दी से जारी नहीं करते। इसी बात का फायदा उठाते हुए लोग जल्दी से पानी का बिल नहीं भरते और प्रति वर्ष निगम को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App