अवैध ढारा मालिकों पर चलेगा केस

By: Jun 17th, 2019 12:05 am

शिमला —शिमला के डाउनडेल मेंं अवैध ढारा मालिकों पर बिजली चोरी का केस चलेगा। बिजली बोर्ड ने मामला प्रकाश में आने के बाद अवैध कनेक्शन काटने के साथ-साथ बिजली चोरी करने वालों पर केस चलाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इतना ही नहीं बोर्ड बिजली चोरी करने वालों से वसूली भी करेगा। उल्लेखनीय है कि शहर के फागली डाउनडेल में अवैध ढारों का निर्माण कर सरकारी भूमि पर कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया था। इतना ही नहीं अवैध ढारों का निर्माण कर बिजली चोरी भी कर रहे थे। बीते शनिवार को शिमला पुलिस ने गुप्त सूचना पर डाउनडेल क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस  दौरान यह मामला प्रकाश में आया था। पुलिस ने अवैध ढारों के साथ-साथ बिजली की चोरी का ब्यौरा भी तैयार कर संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया था। पुलिस के मुताबिक डाउनडेल में लोग सरकारी भूमि पर अवैध ढारे का निर्माण कर कब्जा जमाकर बैठे हैं। इस दौरान जो जानकारी सामने आई है, उसमें 95 ढारे निर्मित पाए गए हैं। इनमें से 65 व्यक्ति खुद अपने ढारों में रहते हैं, जबकि 8 व्यक्तियों ने 30 ढारे किराए पर दे रखे हैं, जिनका वह प्रतिमाह एक हजार से दो हजार रुपए किराया वसूल कर रहे हैं। पुलिस निरीक्षण में यह भी चौकाने वाली बात सामने आई है कि 95 ढारों में करीब 28 बिजली के मीटर ही लगे हैं। अन्य सभी ने अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन ले रखे हैं, जो ढारे किराए पर दिए गए हैं, उनमें किसी में भी बिजली के मीटर नहीं है। ढारा मालिकों ने अपने मीटरों से ही किराएदारों को बिजली दे रखी है। पुलिस ने मौके पर अवैध निर्माण व बिजली चोरी की पूरी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभागोें को कार्रवाई के लिए भेज  दी थी। इसके पश्चात अब बोर्ड ने कार्रवाई अमल में लाते हुए अवैध कनेक्शन काटने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं, अवैध ढारा मालिकों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App