आंजभौज को उपतहसील की दरकार

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के गिरिपार के आंजभौज क्षेत्र में लोग उपतहसील खोलने की मांग कर रहे हैं। यह मांग लंबे समय से चल रही है, लेकिन कोई भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। क्षेत्र की 13 पंचायतों के लोगों ने क्षेत्र मंे उपतहसील खोलने की मांग उठाई है। वैसे तो आंजभौज के इस क्षेत्र में कई मांगे हैं, जिसमें उपतहसील सहित लोक निर्माण विभाग का सब-डिवीजन, पेयजल व सिंचाई की बड़ी योजनाएं व राजपुर के अस्पताल को अपग्रेड करने की मांगंे आदि शामिल है, लेकिन इसमें सबसे अहम मांग उपतहसील की है। आंजभौज क्षेत्र की आठ पंचायतों और गिरिपार की अन्य पांच पंचायतों में करीब 60 हजार की आबादी है। इस क्षेत्र के लोगों को तहसील के काम के लिए 40 किमी दूर पांवटा साहिब आना पड़ता है। बीडीसी पांवटा के चेयरमैन रमेश तोमर, बनौर पंचायत प्रधान सुनील चौहान, नघेता प्रधान सुरेश शर्मा, अंबोया पंचायत प्रधान निशीकांत मेहता, राजपुर पंचायत प्रधान केतकी देवी, डांडा पंचायत प्रधान सुनीता देवी सहित भंगानी, बढाणा, गोरखुवाला, खोदरी माजरी आदि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का कहना है कि गिरिपार क्षेत्र की 13 पंचायतों को राजस्व संबंधी छोटे से छोटे कार्य के लिए भी पांवटा साहिब जाना पड़ता है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सरकार को इस क्षेत्र में उपतहसील खोलनी चाहिए। उधर, इस बारे मंे पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी का कहना है कि आंजभौज क्षेत्र की इस मांग पर कार्य किया जा रहा है। जल्द ही क्षेत्र की यह मांग पूरी करवाई जाएगी।