आईआईटी एडवांस में छाए आरआईसी के होनहार

बीबीएन—बीबीएन के अग्रणी कोचिंग संस्थान आरआईसी के विद्यार्थियों ने फिर एक बार शानदार उपलब्धि हासिल की है। आरआईसी के विद्यार्थियों ने आईआईटी एडवांस 2019 की परीक्षा में भी बेहतर प्रदर्शन किया है, संस्थान के दीपक कुमार और अंशित ने आईआईटी एडवांस 2019 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। दीपक ने जहां आल इंडिया रिजर्व कैटेगरी में 540वां रैंक हासिल किया है। वहीं अंशित ने ऑल इंडिया जनरल कैटेगिरी में 9107वां रैंक हासिल किया है। आरआईसी कोचिंग संस्थान के निदेशक भृगु नड्डा ने कहा कि इस सफलता के पीछे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों का निरतंर मार्गदर्शन शामिल है। बतातें चलें कि आरआईसी कोचिंग संस्थान स्थापना के आठ बच्चों ने इस वर्ष नीट व जेईई मेन की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मात्र एक वर्ष के अरसे में अपने विद्यार्थियों के साथ निरंतर कठिन परिश्रम में जुटे रहने के कारण आरआईसी ने शानदार नतीजे दिए है। शिवांगी ने 559/720 अंक प्राप्त कर डाक्टर बनने का सपना हकीकत बनाया वहीं अंशित ने इंजीनियरिंग में 98 प्रतिशत अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया। आरआईसी कोचिंग संस्थान के निदेशक भृगु नड्डा ने कहा कि उनका मकसद नालागढ़ को शिक्षा नगरी के तौर पर पहचान दिलाना है। निदेशक ने बताया कि हमारे संस्थान का मकसद बीबीएन में ही हिमाचल के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देना और नीट आईआईटी और जेईई मेन जैसी कठिन परीक्षाओं में सफलता दिलाना है।