आईएस मॉड्यूल का सरगना धरा

By: Jun 13th, 2019 12:03 am

श्रीलंका अटैक मामले में तमिलनाडु के कोयंबटूर में एनआईए की रेड

चेन्नई – राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल्स की तलाश में बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में सात जगहों पर छापा मारकर आईएस के एक मॉड्यूल के सरगना को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि इस आईएस मॉड्यूल का सरगना मोहम्मद अजहरुद्दीन श्रीलंका में ईस्टर के दिन बम धमाका करने के आरोपी हमलावर जहरान हाशिम से काफी प्रभावित है। एनआईए ने इस संबंध में एक नया मामला दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक कोयंबटूर में सात जगहों पर एनआईए ने छापा मारा है। बताया कि आतंकी संगठन आईएस के एक मॉड्यूल का सरगना मोहम्मद अजहरुद्दीन श्री लंका में बम विस्फोट के आरोपी हाशिम के साथ फेसबुक के जरिए संपर्क में था। दोनों के बीच अकसर बातचीत होती थी। इसी आईएस मॉड्यूल की तलाश में एनआईए ने छापा मारा था। मोहम्मद अजहरुद्दीन को उसके घर से अरेस्ट किया गया। बता दें कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस बात की गहन जांच में जुट गई हैं कि कहीं केरल में मौजूद इस्लामिक स्टेट के मॉड्यूल्स का श्रीलंका में हुए आतंकी हमले में कोई हाथ तो नहीं था। एजेंसियों ने आईएस से सहानुभूति रखने वाले कई लोगों को पहले हिरासत में लेकर छोड़ दिया गया था। बाद में उनसे हमलों को लेकर पूछताछ की गई। हालांकि, जांच में फिलहाल कुछ सामने नहीं आया है लेकिन यह पता चला है कि केरल मे आईएस काडरों ने श्रीलंकाई आतंकवादी आदिल के पोस्ट शेयर किए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App