आईटीआई ऊना में इंटरव्यू आज

ऊना—मल्टीनेशनल कंपनी में रोजगार चाहिए तो 15 जून को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना आएं। यहां पर युवाओं को मल्टीनेशनल कंपनी में रोजगार हासिल करने का मौका मिलेगा। रोजगार हासिल करने के लिए पात्र युवाओं को कंपनी की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। कंपनी की ओर से निर्धारित किए नियमों के तहत इंटरव्यू सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करने वाले अभ्यर्थी को मल्टीनेशनल कंपनी में रोजगार मिलेगा। इसके लिए बाकायदा कंपनी की ओर से चयनित अभ्यर्थी को बेहतर मासिक वेतन के साथ ही अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी। आईटीआई ऊना में मल्टीनेशनल कंपनी द्वारा 15 जून को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। पंजाब राज्य के तहत कपूरथला में स्थित आईटीसी लिमिटेड कपूरथला यूनिट पंजाब के लिए विभिन्न टे्रड के युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के साक्षात्कार में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मोटर मेकेनिक, मेकेनिस्ट, मेकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स व वायरमैन ट्रेड में पास युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा। कंपनी में रोजगार हासिल करने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों के लिए कंपनी द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी कंपनी द्वारा निर्धारित की गई प्रक्रिया को पूरी करता है और उसका चयन कंपनी में हो जाता है तो चयनित अभ्यर्थी को कंपनी द्वारा 9232 रुपए मासिक वेतन व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा आईटीसी कपूरथला नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए शिक्षणार्थियों का चयन भी किया जाएगा। इन चयनित अभ्यर्थियों को 8309 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। औद्योगिक प्रशिक्षण सस्थान ऊना के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह रायजादा ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी की ओर से आयोजित किए जा रहे कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ आधार कार्ड, मैट्रिक, जमा दो, आईटीआई डिटेल मार्कशीट कार्ड्स (डीएमसीएस), हिमाचल बोनाफाइड प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज लाना अनिवार्य होंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया है कि कंपनी के इंटरव्यू में भाग लेकर रोजगार हासिल करें।