आईटीआई के 40 प्रशिक्षुओं को मिला रोजगार

नालागढ़ —माडल आईटीआई नालागढ़ में कैंपस इंटरव्यू में विभिन्न ट्रेडों के 40 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार के अवसर मुहैया हुए है। आईटीआई में एसएसएफ प्लास्टिक प्राईवेट लिमिटेड बद्दी ने आईटीआई में आकर साक्षात्कार लिए, जिसमें आईटीआई के वेल्डर, फिट्टर, मोटर मैकेनिक के 40 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया है। आईटीआई के प्राचार्य जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में एसएसएफ प्लास्टिक की ओर से एचआर प्रबंधक राहुल शर्मा ने साक्षात्कार लिए और आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया, अपितु उन्हें इसमें रोजगार के अवसर मुहैया हुए है। उन्होंने कहा कि 40 प्रशिक्षणार्थियों का रोजगार के लिए इस कैंपस साक्षात्कार से चयन हुआ है, जिन्हें कंपनी की ओर से ज्वाइन करने का अगस्त तक आफर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आईटीआई में इस प्रकार के कैंपस साक्षात्कार करवाए जाएंगे, ताकि यहां अध्ययनरत विभिन्न कोर्सों के प्रशिक्षणार्थियों को यहीं पर रोजगार के अवसर मुहैया हो सके। उन्होंने कहा कि आईटीआई में रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाता है, वहीं कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से भी जॉब प्लेसमेंट के अवसर मुहैया करवाए जाते है।