आग की लपटों में घिरा पद्धर का सिउन जंगल

By: Jun 1st, 2019 12:10 am

पद्धर—वन रेंज द्रंग के अधीन पद्धर ब्लॉक की कुन्नू बीट का सिउन जंगल शुक्रवार को आग की लपटों से घिर गया। ढाई हेक्टयर का वन भू भाग सुखी चलारू की पत्तियों के कारण कुछ ही मिनटों में राख हो गया। वन में आग लगने की सूचना मिलते ही डिप्टी रेंजर बहादुर सिंह वन कर्मियों और फायर वाचर स्टाफ  के घटना स्थल पहुंच गए थे। सिउन पंचायत के पूर्व प्रधान लेखराम, परस राम,  जीवा राम, प्रभ दयाल, जितेंद्र कुमार, रोशन लाल, हेम सिंह, लाभ सिंह, शीलू, शकुंतला देवी, कली देवी, पदमा देवी, मैना देवी, अनिता, परवीन व मोहन सिंह सहित ग्रामीण महिलाओं ने आग बुझाने में विभाग का पूरा दिन सहयोग किया। डिप्टी रेंजर बहादुर सिंह की रहनुमाई में एहतियात बरतते हुए लोगों ने आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने बताया कि लगभग ढाई हेक्टेयर भू भाग में वन संपदा को नुकसान हुआ है। जंगल में चीड़ के पौधों के साथ बान पौधे थे। मामले को लेकर विभाग पद्धर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करेगा। मौके की सूचना विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने वन की आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App