आग लगने से आंगन में रखी गेहूं की फसल राख

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

पद्धर—पद्धर के पुंदल गांव में थ्रेसिंग के लिए घर के आंगन में रखी गंदम की सूखी फसल की खेप में रविवार दोपहर को अचानक आग लगने से जलकर राख हो गई। रिहायशी मकान को आग की लपटों से सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे लाखों का नुकसान होते होते टल गया। आग लगने का कारण शॉटसर्किट होना बताया जा रहा है। हलका ग्रामीण राजस्व अधिकारी गवाली सतीष चंद भाटिया ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने नुकसान की विस्तृत रिपोट तैयार कर ली है, जिसे सोमवार को उपमंडल प्रशासन को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना से गांव पुंदल निवासी विप्त राम मुगलाना पुत्र खीमू की लगभग तीस हजार की गंदम की फसल जलकर राख हो गई। जानमाल को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ। आग पर काबू पाने के लिए काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे, जिनके प्रयासों से रिहायशी मकान को आग की लपटों से सुरक्षित बचा लिया गया है। प्रभावित राम मुगलाना ने बताया कि रविवार को पूरा परिवार घर पर था और गंदम फसल की थै्रसिंग करने की योजना बनाई थी। आग लगने से पूरी फसल राख हो गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App