आज अमरेंद्र बॉबी के गानों पर झूमेगी राजधानी

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

शिमला -ग्रीष्मोत्सव के तीसरे दिन बुधवार को पंजाबी गायक अमरेंद्र बॉबी एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों का दिल जीतेंगे। पंजाबी स्टार कलाकार अमरेंद्र अपनी सिंगिग से शिमला की वादियों में सुरों के ताल से लोगों को मनोरंजित करेंगे। समिति के अध्यक्ष ने कहा कि इसके अलावा उत्सव की तृतीय संध्या में शिमला एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे विदेशी छात्रों द्वारा फैशन शो व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस संध्या में पंजाबी स्टार कलाकार अमरेंद्र बॉबी की प्रस्तुति भी होगी। अहम यह है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना एवं जन संपर्क एवं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाक्टर श्रीकांत बाल्दी 5 जून को अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव.2019 की तृतीय सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने दी। अमित कश्यप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की तृतीय संध्या सायं चार बजे से आरंभ होगी। सांस्कृतिक संध्या का समापन रात्रि दस बजे होगा। उन्होंने कहा कि 5 जून 2019 को सायं चार से पांच बजे के मध्य शिमला के विभिन्न विद्यालय अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इनमें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल टुटू शिमला द्वारा वंदना प्रस्तुत की जाएगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागली, डीएवी स्कूल न्यू शिमला, सेंट थॉमस स्कूल शिमला और डीएवी स्कूल टुटूू द्वारा पहला कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि शाम 5 से 6 बजे के मध्य भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इनमें जिला कुल्लू, जिला चंबा और जिला सोलन द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अमित कश्यप ने कहा कि सायं छह बजे से आठ बजे तक हिमाचल के स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें प्रेम रांटा, नितिन तोमर, ओम प्रकाश गर्ग, गीता शर्मा, गुलाब सिंह, दिपू आजाद, रजनी कश्यप, कनक जोशी, हार्दिक निहाल्टा, सुनील कुमार, राजेश कुमार, ध्यान सिंह चौहान मेघा शर्मा तथा बंसीराम द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App