आज-कल बारिश, फिर खिलेगी धूप

शिमला -जिला शिमला में एक-दो स्थानों पर गुरुवार व शुक्रवार को बारिश होगी। मौसम विभाग ने जिला शिमला के एक-दो स्थानों पर आगामी दो दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना जताईर् है। विभाग की मानें तो जिला शिमला में 22 जून को मौसम साफ बना रहेगा, जबकि 23 से 25 जून को फिर से बारिश होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। ऐसे में आगामी दिनों के दौरान जनता को गर्मी से राहत मिल सकती है। जिला शिमला मंे बुधवार को भी मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि जिला शिमला मंे दिन की शुरूआत चटक धूप खिलने के साथ हुई, मगर दोपहर बाद आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। इस दौरान जिला के अधिकांश क्षेत्रों मंे ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे शिमला मंे दोपहर बाद जनता को सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। शिमला के न्यूनतम तापमान मंे भी बीते 24 घंटों के दौरान गिरावट रिकॉर्ड की गई है। शिमला का न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तापमान में गिरावट आने से जनता को गर्मी से कुछ राहत मिली हैै।

शाम के समय गर्जन के साथ हल्की बूंदाबांदी

शिमला में शाम के समय हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से शिमला के तापमान में फिर से गिरावट आई है। तापमान में गिरावट आने से शिमला में शाम के समय ठंडक का अहसास हुआ। शिमला के साथ-साथ ऊपरी शिमला के कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई हैै।