आज दो बजे लगेगी मैरिट लिस्ट

By: Jun 25th, 2019 12:05 am

हमीरपुर—पोस्ट ग्रेजुएट कालेज हमीरपुर में सोमवार को एडमिशन का दौर थम गया है। कालेज में 2161 छात्रों ने एडमिशन फार्म जमा करवा दिए हैं। मंगलवार को छात्रों की पहली मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जो छात्र मैरिट से वंचित रह जाएंगे, उन्हें दूसरी मैरिट लिस्ट का इंतजार करना होगा। कालेज में साइंस व कॉमर्स संकाय में सीटों को लेकर छात्रों की काफी जद्दोजहद रहेगी। बता दें कि जिलाभर के कालेजों में बीए, बीएससी, बीकॉम व बी-वॉक संकाय में छात्रों के एडमिशन फार्म भरे जा रहे थे। सोमवार को आखिरी दिन होने के चलते छात्र व उनके अभिभावक दौड़े-दौड़े एडमिशन फार्म भरने कालेज पहुंच रहे थे, ताकि उनके लाड़लों का भविष्य खराब न हो सके। छात्रों ने दो से तीन कालेजों में एडमिशन फार्म भर रखे हंैं, ताकि एक नहीं तो दूसरे कालेज में ही उनका नंबर पड़ सके। हालांकि सबसे ज्यादा रुचि छात्रों की पीजी कालेज हमीरपुर में देखने को मिली है। कालेज में 4500 प्रोस्पेक्टस छात्रों ने खरीदे हैं। हालांकि इनमें फर्स्ट ईयर, सेकेंड ईयर और पांचवें सेमेस्टर के छात्र भी शामिल हैं। कालेज में कॉमर्स व साइंस संकाय में सीटों से डबल फार्म छात्रों ने जमा करवाए हैं। ऐसे में कई छात्रों को मैरिट लिस्ट के चक्कर में बाहर होना पड़ेगा, जबकि आर्ट्स संकाय में तीन-चार विषयों को छोड़कर बाकी विषयों में अधिकतर सीटें खाली रह गई हैं। आधा दर्जन विषयों में उम्मीद से भी कम छात्रों ने दाखिला लिया है। मंगलवार को छात्रों की पहली मैरिट लिस्ट करीब दो बजे जारी की जाएगी, जो छात्र पहली मैरिट से बाहर हो जाएंगे, उन्हें दूसरी मेरिट का इंतजार करना होगा। छात्र बुधवार से कालेज काउंटर पर एडमिशन फीस जमा करवा सकेंगे। 28 जून को ही तीसरी मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली जुलाई से छात्रों की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। पीजी कालेज हमीरपुर के प्राचार्यडा. हरदेव सिंह जम्बाल ने खबर की पुष्टि की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App