आज पाक की फिर धुलाई

By: Jun 16th, 2019 12:05 am

16 जून, 2019 एक ऐतिहासिक दिन के रूप में जाना जाएगा, क्योंकि रविवार को अगर इंद्रदेव की मेहरबानी रही, तो ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारत एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाएगा। रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 मुकाबले के टिकटों की कीमत 60 हजार रुपए तक पहुंच गई है। साल 2013 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कूटनीतिक कारणों से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में ही आमने-सामने हो पाती हैं। इसी कारण क्रिकेट प्रेमियों में  दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले मैचों में अधिक दिलचस्पी रहती है। 20 साल बाद दोनों टीमें ओल्ड ट्रैफर्ड के ग्राउंड पर भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों टीमें 1999 के वर्ल्ड कप में यहां पर खेली थीं। भारत यह मैच 47 रन से जीता था। वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें 7वीं बार टकराएंगी। इससे पहले विश्व कप के इतिहास में कुल छह बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई है। इस दौरान हर बार भारतीय टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ी है। विश्व कप में 1992 में पहली बार भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सिडनी में  हुई। यह मुकाबला भारत ने 43 रन से जीता। 54 रन की पारी और दस ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लेने के लिए सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। 1996 में बंगलूर में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 39 रन से हराया। मैच में 93 रन बनाने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को मैन ऑफ दि मैच दिया गया। 1999 के मैनचेस्टर में खेले गए विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान भारत से  47 रन से हारा। मैच में 27 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले वेंकटेश प्रसाद को मैन ऑफ दि मैच दिया गया। 2003 के विश्व कप मुकाबले में सेंचुरियन में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। मैच में मात्र 75 गेंदों में 98 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ दि मैच चुना गया। 2011 में मोहाली में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराया। मुकाबले में 85 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर मैन ऑफ  दि मैच रहे। 2015 में एडिलेड में भारत ने पाकिस्तान से विश्व कप का मुकाबला 76 रन से जीता। 107 रन की शतकीय पारी खेलने के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ दि मैच चुना। भारत-पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता  दुनिया के सबसे अधिक खेल प्रतिद्वंद्वियों में से एक है। टीवी रेटिंग्स फर्मों और कई अन्य रिपोर्टों के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को दुनिया भर में करीब एक अरब लोग देखते हैं। 2011 के विश्व कप सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच हुए मैच को 988 मिलियन दर्शकों ने टेलीविजन में देखा था। 2015 में भारत-पाकिस्तान मैच की सारी टिकट 12 मिनट में बिक गई थीं। एक दिवसीय विश्व कप में अभी तक भारत पाक से  छह में से छह मैच जीतने का रिकार्ड रखता है। विश्व ट्वेंटी-20 मुकाबलों में भी भारत का शत-प्रतिशत रिकार्ड है। भारत ने पाक से खेले गए पांच में से चार मैच जीते हैं। एक मैच का फैसला नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त एशिया कप में दोनों देशों के बीच खेले गए 13 एक दिवसीय मुकाबलों में से भारत ने सात जीते हैं, जबकि पकिस्तान ने पांच मुकाबले जीते, वहीं एक मुकाबले पर फैसला नहीं हुआ। एशिया कप ट्वेंटी-20 के एक मात्र मुकाबले को भी भारत ने पकिस्तान को हराया। भारत ने अब तक दो बार 1983 और 2011 में विश्व कप जीता है, जबकि पाकिस्तान ने 1992 में इमरान खान के नेतृत्व में पहली बार यह खिताब जीता था।

            —अरविंद शर्मा, धर्मशाला


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App