आज सभी स्कूल रहेंगे बंद

By: Jun 15th, 2019 12:05 am

शिमला—राजधानी शिमला के सरकारी व निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि अभिभावकों व समाजिक संस्थाओं के विरोध करने के बाद भी जिला प्रशासन ने अपना फैसला नहीं बदला। पर्यटन सीजन में स्कूलों में छात्रों को अवकाश देना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई बड़े सवाल खड़े करता है। हैरत है कि  पर्यटन सीजन में ट्रेफिक व्यवस्था का समाधान निकालने की बजाय निजी व सरकारी स्कूलों में प्रशासन ने अवकाश ही घोषित कर दिया। इससे यह तो साफ है कि प्रशासन को छात्रों की प्रभावित हो रही पढ़ाई को लेकर कोई चिंता ही नई है। उधर जिला दंडाधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने बताया कि शिमला शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए  सरकारी, निजी, केन्द्रीय विद्यालय और कॉन्वेंट स्कूलों में 15 जून एवं 22 जून को अवकाश रहेगा। उनका कहना है कि निर्णय साप्ताहांत में सैलानियों की बढ़ती तादाद के कारण जनहित में लिया गया है। अमित कश्यप ने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है। रोजाना ऑफिस से लेकर स्कूल तक पहुंचने में देरी हो रही है। ऐसे में सवाल यह है कि  जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन जाम की समस्या का समाधान निकालने के लिए कोई और रास्ता क्यों नहीं ढूंढ पाए। आखिर हर बार क्यों स्कूली छात्रों को ही टारगेट किया जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App