आज सीएम करेंगे कार्यक्रम का समापन

By: Jun 6th, 2019 12:02 am

शिमला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 6 जून को शाम 7 बजे अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त एवं अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित कश्यप ने दी। अमित कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव के अंतिम दिन पार्श्व गायक फरहान साबरी एवं मधुश्री भट्टाचार्य मुख्य आकर्षण रहेंगे। अमित कश्यप ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव अंतिम संध्या शाम 4 बजे आरंभ होगी। अंतिम संध्या का समापन रात्रि 12.00 बजे होगा। उन्होंने कहा कि 6 जून को शाम 4 बजे से 5 बजे के मध्य शिमला के विभिन्न विद्यालय अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें चैप्सली स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला, डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार, ऑकलैंड हाउस तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढली शिमला द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि शाम 5 से 6 बजे के मध्य भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला मण्डी, जिला किन्नौर तथा जिला कांगड़ा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। अमित कश्यप ने कहा कि शाम 6.00 से 8बजे तक हिमाचल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इनमें पंचम कुमार, कुलदीप नाहर, मुकेश कुमार, मनीषा देवलस्या, डॉ. लहरू राम सांख्यान, राजेन्द्र कुमार, शिवदत्त ठाकुर, शमशेर शेरा कॉन्सेटा, संतोष कुमार, पूजा, हेमराज, गोपाल शर्मा, आशा, पुष्कर तेजी तथा तनिष्क शर्मा द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App