आज से चलाओ गाडि़यां, नहीं तो प्रदर्शन

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

भोटा —नगर पंचायत भोटा मंे पेबर टाइलंे लगने का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन अब सड़क किनारे नालियों की रिपेयर का कार्य चल रहा है। इस सड़क मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही 15 जून शनिवार को शुरू होगी। वहीं, बड़े वाहनों की आवाजाही अभी शुरू नहीं होगी। दुकानदारों का कहना है कि इस सड़क के काम को शुरू हुए लगभग 50 दिन हो चुके हंै। अगर प्रशासन ने सोमवार  को वाहनों की आवाजाही शुरू नहीं कि तो दुकानदार धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। वहीं, पेबर टाइलंे अब दस से 15 मीटर और बढ़ाकर चंदू मार्ग से लेकर शर्मा बेकरी तक लगाई गई हैं। हैरानी की बात है कि प्रशासन भी इस सड़क के काम को जल्द पूरा नहीं कर पाया। इसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि जब से सड़क का काम शुरू हुआ है तब से दुकान की बिक्री रोजाना मात्र सौ रुपए रह गई है, परंतु प्रशासन ने तो कह दिया है कि यह मार्ग 15 जून शनिवार को खुल जाएगा। वहीं, जब इस मार्ग का काम शुरू हुआ, तो प्रशासन ने कहा था कि यह मार्ग हनुमान मंदिर से लेकर चंदू मार्ग तक 15 दिनों के लिए बंद रहेगा, दूसरी बार फिर कहा कि यह मार्ग 20 मई तक बंद रहेगा, जबकि तीसरी बार फिर कहा कि अब यह मार्ग 25 दिन बंद रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App