आज होगी हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक

By: Jun 19th, 2019 12:03 am

 शिमला —प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे रखी गई है।  अधिकांश मंत्री इस बैठक के सिलसिले में मंगलवार को शिमला पहुंच गए हैं। मंत्रिमंडल की बैठक में बजट की घोषणाओं पर विभागों द्वारा लाए गए प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इसके साथ यहां मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को लेकर प्रेजेंटेशन भी होगी। मुख्यमंत्री पहली बार विदेश जाकर आए हैं जहां के कई कंसेप्ट भी उनके ध्यान में हैं, जिस पर यहां मंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। इस बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से कुछ स्कूलों के अपग्रेडेशन के मामले भेजे गए हैं। सूत्र बताते हैं कि ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में छुट्टियों को लेकर अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है जिस पर शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री से भी चर्चा करना चाहते हैं। ऐसे में इस मामले पर भी मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा हो सकती है । इसके साथ स्कूलों में वाटर बॉटल आदि की योजनाओं को लेकर भी बात होगी। स्वास्थ्य महकमे के भी अस्पतालों के अपग्रेडेशन के मुद्दे इस बैठक में लाए जाएंगे। राजस्व, पर्यटन से जुड़े भी कुछ मसले आने की संभावना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App