आठ माह बाद मनाली से जुड़ेगा स्पीति

By: Jun 24th, 2019 12:05 am

केलांग—विश्व के टॉप टेन टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल स्पीति घाटी जल्द ही सैलानियों से गुलजार होगी। मनाली की तरफ से स्पीति जाने वाले सैलानियों को जहां आठ माह बाद चंद्रताल झील देखने को मिलेगी,वहीं लोगों को स्पीति पहुंचने के लिए तीन गुणा सफर भी नहीं करना होगा। बीआरओ ने मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य 90 फीसदी पूरा कर लिया है और महज दो किलो मीटर सड़क से बर्फ हटाते ही स्पीति घाटी मनाली से जुड़ जाएगी। बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मौसम ने अगर साथ दिया तो दो दिन के भीतर उक्त मार्ग बहाल कर दिया जाएगा। करीब आठ माह बाद जहां स्पीति घाटी का संपर्क मनाली से जुड़ेगा। वहीं मनाली घूमने आने वाले सैलानी भी असानी से स्पीति का रुख कर सकेंगे। हलांकि इस बार कुंजम दर्रे पर बर्फबारी अधिक होने से जहां मनाली-काजा सड़क को बहाल करने में बीआरओ को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। वहीं सड़क पर गिरे ग्लेशियरों के मलबे को हटाना भी बीआरओ के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था। लिहाजा बीआरओ का मिशन स्पीति अब जहां कामयाबी की दहलिज पर पहुंच चुका है। स्पीति के पर्यटन करोबारियों के चेहरों पर भी रौनक लौट आई है। स्पीति घाटी पहुंचने के लिए मनाली-काजा सड़क को सबसे छोटा रास्ता माना जाता है। ऐसे में इसके बहाल होते ही इस सड़क पर गाडि़यों की आवाजाही भी अधिक रहती है। यही नहीं ऑफ रोड ड्राइविंग के चाहने वालों के लिए यह सड़क तो किसी वरदान से कम नहीं है। इसके अलावा विदेशी सैलानी भी स्पीति पहुंचने के लिए मनाली से इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में बीआरओ जहां अब जल्द ही उक्त सड़क को बहाल करने जा रहा है, वहीं स्पीति में भी सैलानियों की चहलकदमी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि समुद्र तल से करीब 14 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित चंद्रताल झील के आठ माह बाद फिर से दीदार हो पाएंगे। चंद्रताल जाने वाले मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग को बीआरओ दो दिन में बहाल करेगा। स्पीति में मौजूद यह झील बेहद आकर्षक है। सड़क के बहाल होते ही इस मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। बीआरओ ने जहां मनाली-लेह मार्ग को पहले ही बहाल कर दिया है, जिससे सरचू में भी पर्यटन गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। उधर, बीआरओ के लेफ्टिनेंट कर्नल ऊंमा शंकर ने बताया कि मनाली-ग्रांफू.-काजा मार्ग जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनाली की तरफ से बीआरओ ने छोटा दड़ा तक बर्फ हटा दी है, जबकि स्पीति की तरफ से शेष दो किलो मीटर सड़क पर बर्फ हटाना अभी बाकि है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App