आत्महत्या को उकसाने पर सास-पति पर केस

By: Jun 3rd, 2019 12:05 am

 सलूणी—भडेला पंचायत के नियोड़ी गांव में महिला के फंदा लगाकर जान देने की घटना को लेकर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ  आत्महत्या हेतु उकसाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतका की माता की शिकायत पर अमल में लाई है। फिलहाल शिकायत में नामजद आरोपियांे की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। रविवार को पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। उल्लेखनीय है कि नियोगी गांव की पुष्पा उर्फ  पिंकी ने शनिवार को जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी। महिला के आत्मघाती कदम उठाने की सूचना पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहंुच गई थी। मामले की जांच पड़ताल के दौरान मायका पक्ष के लोगों ने ससुरालियों पर संगीन आरोप जड़े थे। मृतका की माता ने पुलिस मंे दर्ज शिकायत में कहा है कि बेटी को सास व पति तंग करते थे और इन दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसकी बेटी ने आत्महत्या की है। पुलिस ने मृतका की माता की शिकायत पर आरोपी सास व पति के खिलाफ  मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पति व सास को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App