आनी में गंदगी को लेकर जारी किए कड़े निर्देश

आनी—आनी में यहां वहां फैली गंदगी को लेकर बीडीओ आनी ने संबंधित पंचायत आनी, कराणा, बखनाओ तथा नमहोंग के प्रधानों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। बीडीओ ने जारी निर्देश में स्पष्ट लिखा है कि चार पंचायतों के अधिकार क्षेत्र से घीरे आनी कस्वे में स्थानीय निवासियों द्वारा घरों की गंदगी को सीधा नदी नालों और सार्वजनिक रास्तों के किनारे, तथा संपर्क सड़कों की झाडि़यों में फेंका जा रहा है, जिससे गंदगी पनपने से बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ  संबंधित पंचायत प्रधान पंचायतीराज अधिनियम 1994 की धारा 12, 13, 15 तथा ठोस कचरा प्रबंधन नियम 2018 के अंतर्गत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। बीडीओ ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जन जागरुकता लाने के लिए आनी में जल्द व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान छेड़ा जाएगा। जिसमंे स्कूली बच्चों के अलावा युवक मंडलों, महिला मंडलों, व्यापार मंडल सहित स्थानीय निवासियों का सहयोग वांछित है।