आनी में पहाड़ी दरकी, एनएच ठप

दो दिनों तक नहीं हो पाएगी वाहनों की आवाजाही

आनी –आनी उपमंडल को जिला  मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाला एनएच 305 लुहरी-आनी-औट वाया जलोड़ी दर्रा सड़क  लुहरी-छांवटी के बीच कारशा में पहाड़ी दरकने से यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई।  यहां बता दें कि पहाड़ी से पत्थर गिरने का क्रम  कई दिनों से यहां जारी है और दर्जनों वाहन इसकी चपेट में आए दिन आते हैं। बुधवार रात्रि मार्ग में कारशा के समीप पहाड़ी दरकी, जिससे यातायात ठप हो गया है। ऐसे में एसडीएम आनी चेत सिंह ने एतिहात के तौर पर एनएच प्राधिकरण को मार्ग दो दिनों तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं और लुहरी से छौंटी के बीच एचआरटीसी की बसों सहित सभी छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही को वैकल्पिक मार्ग वाया लुहरी, शुश तिहणी से चलाने के निर्देश भी दिए हैं। एनएच प्राधिकरण उपमंडल आनी के एसडीओ सुनील गुप्ता ने बताया कि एनएच 305 मार्ग पर कारशा के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने का क्रम जारी है। ऐसे में मार्ग बहाल करना असान नहीं होगा। ऐसे में मार्ग को फिलहाल दो दिनों तक पूर्णतया बंद किया गया है। खतरा टलते ही मार्ग को जल्द वहाल किया जाएगा।