आनी में सेब की पैदावार बढ़ाने के टिप्स

आनी—सोमवार को आनी वैली ग्रोवर एसोसिएशन के बैनर तले पंचायत समिति हॉल आनी में पौधों के न्युट्रीशन के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में डाइरेक्टर क्रॉप सल्युशन एग्री क्लीनिक कुल्लू और शिमला के डाक्टर देवेंद्र सिरोही  ने आनी क्षेत्र के बागवानो को सेब पौधों में स्प्रे से लेकर जमीन तक पड़ने वाले हर पोषक तत्वों के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बागबान वहीं पोषक तत्व जमीन में डालें जिसकी जमीन को आवश्यकता हो और स्प्रे के माध्यम से भी पौधों तत्वों की कमी को पूरा किया जाता है। उन्होंने कहा कि जमीन में पीएच का बेलैन्स रहना जरूरी है। यदि जमीन में पीएच ज्यादा है तो बागबान यूरिया डालकर पीएच कम कर सकते हैं जबकि ऊपर बढ़ाने के लिए चुना डालकर इस्तेमाल कर पीएच बढ़ाया जाता है। उन्होंने मौजूद बागबानों को हर प्रकार के सूक्ष्म व पोषक तत्वों के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वहीं एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि एसोसिएशन का लक्ष्य बागबानों की आर्थिकी को मजबूत करना है इसके लिए बागबानों को वैज्ञानिक तरीके से बागबानी के गुर सीखकर उसका अनुसरण करना होगा। जिसके लिए एसोसिएशन लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि एक हफ़्ते के अंदर एसोसिएशन  पंजीकृत हो जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के युवा बागवानों से अपील की है कि इससे पंजीकरण से पूर्व जो एसोसिएशन के सदस्य बनने के इच्छुक हों तो वे जल्द से जल्द एसोसिएशन में आकर अपनी सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सेब के अन्य विषयों के बारे भी बागबानों के लिए विशेषज्ञों को बुलाकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश ठाकुर, महेंद्र, संजीव, वीरेंद्र, रणजीत, दिनेश सिंघा, आशित  सिंघा, ओमप्रकाश, योगेश वर्मा, आत्मा राम, लग्नेश, संजय कायथ, पवन, डिवेन, लच्छी राम, अरुण शर्मा, हरीश कायथ, गुड्डू ब्रहमचारी आदि मौजूद थे ।