आयुर्वेदिक अस्पताल हरसर एक डाक्टर के हवाले

जवाली—प्रदेश सरकार भले ही आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के वादे करती है, लेकिन हकीकत की धरा पर वादों की हवा निकल जाती है। विस क्षेत्र जवाली के अधीन दस बिस्तरीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय हरसर आज तक सरकारों की अनदेखी को तरस रहा है। राजकीय डिस्पेंसरी का दर्जा बढ़ाकर इसको करीब दस साल पहले इसको दस बिस्तरीय कर दिया गया जिसको कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती के कार्यकाल में लाखों रुपए का आलीशान भवन भी मुहैया करवा दिया गया, लेकिन आज तक दर्जा के अनुसार सुविधाएं मुहैया नहीं करवाई गईं। दर्जे के अनुसार चिकित्सालय में तीन आयुर्वेदिक डाक्टर, चार नर्सेज, एक फार्मासिस्ट,  एक ककु, दो वार्ड ब्याय व दो चपरासी का होना अनिवार्य है, लेकिन अभी तक चिकित्सालय में एक डाक्टर, एक फार्मासिस्ट व एक नर्स ही उपलब्ध है। एक ही डाक्टर होने के कारण रात्रि समय में चिकित्सालय तालों में बंद होकर रह जाता है।  रात्रि समय में जब कोई बीमार हो जाता है तो उसको जवाली, नगरोटा सूरियां इत्यादि लेकर जाना पड़ता है। इस चिकित्सालय पर पंचायत हरसर, पनालथ, घाड़जरोट, बलदोआ सहित हार पंचायत के कुछेक गांव चिकित्सा सुविधा पर निर्भर हैं। बुद्धिजीवियों ने कहा कि रात्रि समय में इसका कोई चिकित्सा लाभ न मिलने से इस चिकित्सालय का कोई भी औचित्य नहीं रह जाता है। उन्होंने कहा कि अगर विभागीय अधिकारियों से बात की जाती तो जवाब मिलता था कि भले ही घोषणा हो गई हो, लेकिन अभी तक इसकी नोटिफिकेशन नहीं हो पाई है। आखिरकार पोस्टों की क्रिएशन कौन करेगा। पोस्टों की क्रिएशन हुए बिना इस पर दस बिस्तरीय का बोर्ड क्यों टांग दिया गया। टंगा हुआ बोर्ड जनता को चिकित्सा सुविधा के लिए गुमराह करता है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा विधायक अर्जुन सिंह को भी चिकित्सालय में स्टाफ की नियुक्ति बारे कई बार अवगत करवाया जा चुका है परंतु अभी तक स्टाफ नहीं मिल पाया है।  इस बारे में उपमंडलीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा. जेके डढवालिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्टाफ बारे विभागीय उच्चाधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि डाक्टर सहित अन्य स्टाफ  की नियुक्ति करना सरकार का काम है। अभी तक इसकी पोस्टों की क्रिएशन नहीं हो पाई है। इस बारे में विधायक अर्जुन सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उक्त समस्या मेरे ध्यान में है तथा इसको मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाकर हल करवाया जाएगा। इस बारे में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में चिकित्सालय कोभवन उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार बनी है व जवाली से भाजपा के विधायक हैं तो वह चिकित्सालय में पर्याप्त स्टाफ  मुहैया करवाएं।