आयुर्वेद विभाग के तीन अधिकारी निलंबित

By: Jun 30th, 2019 12:15 am

शिमला  – महंगे दामों में सामान खरीद को लेकर प्रदेश सरकार ने आयुर्वेद विभाग के तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने आयुर्वेद विभाग के तीन अधिकारियों को विभाग में उपकरणों की खरीद में कथित अनियमितता के आरोपों में निलंबित किया गया है। निलंबित अधिकारियों में उप-निदेशक, जिला आयुर्वेद अधिकारी और उपमंडल आयुर्वेद अधिकारी शामिल हैं। इन्हें मामले की जांच पूरी होने तक निलंबित किया गया है। निदेशक आयुर्वेद विभाग संजीव भटनागर ने आयुर्वेद विभाग द्वारा उपकरणों की खरीद के बारे में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा के उपरांत स्वास्थ्य मंत्री ने उपकरणों की खरीद में शामिल तीन अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।  इस मसले पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि खरीद को लेकर यदि सरकार को चूना लगाया जाएगा तो वह बख्शा नहीं जाएगा। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App