आरटीओ के ड्राइवर का हाई-वे पर हंगामा, जाम

By: Jun 20th, 2019 12:07 am

कालेज चौक में एनएच के बीच खड़ी की गाड़ी; आरटीओ के समझाने पर भी नहीं माना, काबू करने में पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

बिलासपुर -क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर के बोलेरो टैक्सी चालक ने बुधवार सुबह शहर के कालेज चौक पर खूब हंगामा किया। बताया जा रहा है कि या तो चालक नशे में था या फिर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था, जिसके चलते उसने ऐसी हरकत की। नेशनल हाई-वे के बीचोंबीच गाड़ी खड़ी करके उसने वहां से गुजर रहे अन्य वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों और ऑटो रिक्शा चालकों के साथ पुलिस कर्मियों ने भी उसे ऐसा करने से रोका, लेकिन वह मारपीट और तोड़फोड़ पर उतारू हो गया। इस पर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की, लेकिन बावजूद इसके उसकी हरकतें जारी रहीं। सूचना मिलने पर आरटीओ भी मौके पर पहंुचे। उन्होंने भी ड्राइवर को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कालेज चौक पर हुए इस हंगामे की वजह से जहां लोगों का जमघट लग गया, वहीं नेशनल हाई-वे पर यातायात भी बाधित हुआ। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सदर थाना और सिटी चौकी में इसकी सूचना दी। बोलेरो के ड्राइवर ने मौके पर पहंुचे पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज करने के साथ हाथापाई भी की। उसे काबू करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और उसे थाने ले जाया गया। इसके बाद हाई-वे के बीचोंबीच खड़ी की गई बोलेरो को भी वहां से हटाया गया। तब कहीं जाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू हो पाया। इस संदर्भ में बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है। बोलेरो के ड्राइवर का मेडिकल भी करवाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App