आरटीओ को हफ्ते में दें ड्राइवरों का ब्यौरा

By: Jun 27th, 2019 12:05 am

धर्मशाला—ओवरलोडिंग, अत्याधिक स्पीड तथा अन्य कारणों से बढ़ते सड़क हादसों को रोकने तथा लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई हिदायतों की तुरंत अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए डीसी आफिस के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में एचआरटीसी व निजी बस संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए मोटर वाहन अधिनियम तथा सरकार द्वारा समय-समय पर जारी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित बनाना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि एचआरटीसी प्रबंधन तथा निजी बस संचालकों को बसों के भीतर वाहन चालक का फोटो, उसका नाम तथा वैध लाइसेंस की पूर्ण जानकारी प्रर्दशित करने सहित आरटीओ कार्यालय का दूरभाष नंबर लिखना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त उन्हें अपने-अपने वाहन चालक की संपूर्ण जानकारी सात दिन के भीतर आरटीओ कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगी। उन्होंने बस मालिकों से अपनी बसों में ओवरलोडिंग न करने व निर्धारित समयसारिणी के अनुसार बस चलाने की सख्त हिदायत दी। अत्याधिक गति से वाहन चलाने के कारण भी अधिकतर सड़क हादसे हो रहे हैं। उन्होंने बस चालकों को निर्धारित गति सीमा तथा समय पर वाहन चलाने की चेतावनी दी है। राघव शर्मा ने निजी बस संचालकों से अपनी बसों में वाहन चालकों की भर्ती करते समय वैध लाइसेंस की गहनता से जांच करने तथा मोटर वाहन नियमों की अनुपालना के अनुरूप ही भर्ती करने की सख्त हिदायत दी। इसके अतिरिक्त वाहन चालक द्वारा वाहन चलाते समय शराब के इस्तेमाल तथा अनाधिकृत व्यक्ति को गाड़ी चलाने के लिए देने व सवारियों के साथ दुर्व्यवहार जैसेे मामलों पर बस मालिक विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कुछ आपरेटरों द्वारा अवकाश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में जानबूझ कर बसें न चलाने की शिकायतें भी प्रशासन के पास प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने सभी बस मालिकों से नियमित रूप से उन्हें आबंटित रूट परमिट के अनुसार बस चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जानबूझ कर निर्धारित रूट व समयसारिणी के तहत बस न चलाने वाले ऐसे बस आपरेटरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की भी हिदायत दी।

बायोमीट्रिक मशीन लगाना जरूरी

आरटीओ मेजर (डा.) विशाल शर्मा ने कहा कि प्राइवेट ड्राइविंग स्कूलों के लिए अपने संस्थान में बायोमिट्रिक मशीन लगाना अनिवार्य की गई है, ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोग प्रशिक्षण के लिए अपना पूर्ण समय दे सकें। उन्होेंने कहा कि निर्धारित मापदंडों के तहत ड्राइविंग टेस्ट लेने व लाइसेंस जारी करने के लिए कांगड़ा जिला के कछियारी (खोली) तथा जसूर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा रहा है। बैठक में आरटीओ (उड़नदस्ता) संजय धीमान, एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक तथा निजी बस आपरेटरों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App