आरती मिस-प्रवीण चुने मिस्टर फेयरवेल

By: Jun 15th, 2019 12:10 am

कुनिहार—आस्था कालेज ऑफ एजुकेशन (बीएड) कुनिहार में फेयरवेल पार्टी एवं वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कालेज प्रधानाचार्य कश्मीर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्रों ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। कालेज प्रवक्ता जयपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम चरण में फेयरवेल पार्टी  का आयोजन किया गया। बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा द्वितीय वर्ष के छात्रों को विदाई पार्टी दी गई। इसमें प्रवीण मिस्टर फेयरवेल, आरती मिस फेयरवेल, अजय मिस्टर पर्सनेलिटी, गीता मिसेज पर्सनेलिटी और हेमलता मिसेज चार्मिंग चुनी गई। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में हेमलता, ललिता व सुजाता ने एकल नृत्य तथा आरती, पूजा एवं हेमलता ने युग्ल नृत्य पेशकर वाहवाही लूटी। अंजना एवं गु्रप ने नाटी डाली। सूरज एवं गु्रप ने पंजाबी नृत्य किया। कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत ललिता एवं गु्रप ने कव्वाली से की। निहारिका व गीता ने युग्ल नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अनु एवं गु्रप ने पहाड़ी गिद्दा कर दर्शकों को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। कालेज की स्मृतियों पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें निहारिका, किरण, गीता, विधि, पूजा ने भाग लिया। इसके पश्चात वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कालेज की मुख्य गतिविधियों में उपस्थित कालेज के पूर्व छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया, जिसमें संध्या, नेहा, कुलदीप को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह एवं धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सत्र 2017-2018 के प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर में अव्वल रहे छात्रों अनुराधा, निहारिका व रेनु ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। बीएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष से अंकुश व किरण को बेस्ट वालंटियर का अवार्ड से नवाजा गया। प्रधानाचार्य ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रवक्ता किरनबाला, मंजू शर्मा, अमिता ठाकुर, छाया शर्मा, डिंपल, भूपेंद्र, आशा व लवली उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App