आवारा पशुओं से निजात…फसल का दो मुआवजा

किसान यूनियन ने समस्याएं दूर करने के लिए सरकार को दिया एक माह का अल्टीमेटम

घुमारवीं -जिला बिलासपुर की समस्याओं को लेकर प्रदेश किसान यूनियन जिला बिलासपुर की जिला स्तरीय बैठक घुमारवीं में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सोहन सिंह पटियाल व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृज लाल शर्मा ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष बीडी लखनपाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में चेताया कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान एक माह के भीतर नहीं किया, तो आंदोलन छेड़ा जाएगा, जबकि आवारा पशुओं से हो रही किसानों को समस्या के खिलाफ  यूनियन पद यात्रा  शुरू  करेगी। समिति के महासचिव बृज लाल शर्मा ने कहा कि किसानों की आवारा पशुओं और जंगली जानवरों ने नींद उड़ा रखी है। इसके अलावा किसानों की भूमि का बंदोबस्त व टेलाबंदी करवाने सहित कई समस्याएं है। प्रत्येक वर्ष किसान अपनी फसल का बीमा करवाते है, लेकिन जब किसी आपदा व जंगली जानवरों द्वारा फसल तबाह होती है, तो उन्हें बीमा की हुई फसल का कोई लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने सरकार से मांग की कि यह प्रावधान किया जाए कि जिस क्षेत्र मंे और जिस किसान की फसल आपदा अथवा जंगली जानवरों द्वारा तबाह की जाती है, तो उसका आकलन करवाकर किसानों को मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों को ऋ ण साधारण ब्याज चार प्रतिशत पर उपलब्ध करवाया जाए और किसानों से किसी भी प्रकार की आपदा से फसल नष्ट होना व अन्य आपदा आने पर यदि ऋण का भुगतान समय पर न हो सकें तो कोई भी पेनल्टी किसानों को न लगाई जाए, किसानों से चार प्रतिशत ब्याज ही लिया जाए, ग्रीन हाउस व पोलीहाउस  व अन्य किसी भी  स्कीमों द्वारा अनुदान हो, उसे सीधा किसान को दंे। इस मौके पर बीडी शर्मा, रामप्रकाश, हेम राज शर्मा,  लेख राम ठाकुर, राजेद्र कुमार जसवाल, अश्वनी कुमार, प्रीत्तम सिंह, सीता राम शर्मा, सचिन वशिष्ठ, रतन लाल संधु, योगेश ठाकुर, दिले राम शर्मा,  रूप लाल शर्मा,  राम स्वरूप शर्मा व विकास शर्मा सहित अन्यों ने भाग लिया।