आस्ट्रेलिया-पाकिस्तान में विस्फोटक मुकाबला

By: Jun 12th, 2019 12:06 am

टांटन – पांच बार के चैंपियन आस्ट्रेलिया और एक बार के विजेता पाकिस्तान के बीच बुधवार को  होने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में विस्फोटक संघर्ष होने की पूरी उम्मीद है। आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अपने तीन मैचों में अब दो मैच जीते हैं और उसके खाते में चार अंक हैं। पाकिस्तान के तीन मैचों में एक जीत, एक हार और एक रद्द परिणाम से तीन अंक हैं। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 103 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से आस्ट्रेलिया ने 67 मैच जीते हैं और 32 हारे हैं। आस्ट्रेलिया ने बेशक पाकिस्तान को उसकी घरेलू सीरीज में 5-0 से हराया था, लेकिन इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत ने विश्व चैंपियन को अपनी रणनीति पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया होगा। पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भी कहा है कि उनकी टीम इंग्लैंड पर जीत से मिले आत्मविश्वास को लेकर मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। हफीज का कहना है कि इस टूर्नामेंट में सभी दस टीमों को हराया जा सकता है।  पाकिस्तान के कप्तान  सरफराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान टीम हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 14 मुकाबलों में सिर्फ एक में जीत दर्ज कर सकी है, लेकिन टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक रवैए के साथ मैदान में उतरेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App