इंग्लैंड ने पाक के खिलाफ जीता टॉस, बोलिंग का फैसला

By: Jun 3rd, 2019 2:39 pm

इंग्लैंड-पाकिस्तान में आज रोमांचक मुकाबलादुनिया की नंबर 1 वनडे टीम और खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड आज वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से खेल रही है। यह मुकाबला नॉटिंगम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। यह मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में हो रहा है। इंग्लैंड ने पाक के खिलाफ जीता टॉस, बोलिंग का फैसला किया है। यह वही मैदान है जहां वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना था। इंग्लैंड ने 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे। रोचक यह भी है कि इंग्लैंड यहां दो बार 400 से अधिक का स्कोर बना चुका है। उसने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ 444 रनों का स्कोर खड़ा किया था। ये दोनों ही मुकाबले इंग्लैंड के नाम रहे थे। दोनों टीमों का टूनमेंट में प्रदर्शन 
इंग्लैंड ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 105 रन से हराकर शानदार आगाज किया था, जबकि पाकिस्तान को वेस्ट इंडीज ने एकतरफा मैच में 7 विकेट से हरा दिया था। एकतरफा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान टीम 22वें ओवर में ही 105 रन बनाकर आउट हो गई थी और वेस्ट इंडीज ने 106 के टारगेट को 14वें ओवर में हासिल कर लिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App