इग्नू में योग में सर्टिफिकेट कोर्स

By: Jun 18th, 2019 12:05 am

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने योग में सर्टिफिकेट  कोर्स की शुरुआत की है। जो स्टूडेंट्स योग में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए ये शानदार मौका है। बता दें,  यूनिवर्सिटी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया कि सर्टिफिकेट कोर्स जुलाई, 2019 के सत्र से शुरू होगा। योग में सर्टिफिकेट कोर्स के लिए वही स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 12वीं कक्षा पास की है। बता दें, कोर्स अंग्रेजी में पढ़ाया जाएगा। ये सर्टिफिकेट कोर्स दिल्ली, हरिद्वार, बंगलूर, भुवनेश्वर, जयपुर, लाडनूं, चेन्नई, मुंबई और पुणे में उपलब्ध होगा। इस कोर्स में 16 क्रेडिट के साथ तीन पाठ्यक्रम होंगे। योग में सर्टिफिकेट कोर्स का समय छह महीने को होगा, लेकिन स्टूडेंट्स को कोर्स पास करने के लिए अधिकतम दो साल का समय दिया जाएगा। जो स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पूरे कोर्स के लिए 10000 रुपए फीस भरनी होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एटें्रस परीक्षा का आयोजन करेगा। जहां वह एमबीए ओपरमेट में एडमिशन के लिए परीक्षा और बीएड कोर्सेज के लिए जनवरी, 2020 एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। 27 जुलाई को पूरे भारत के 100 से अधिक शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App