इजरायल ट्रंप के नाम से बसाएगा बस्ती

By: Jun 18th, 2019 12:04 am

तेलअवीव -इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विवादित गोलान पहाड़ी क्षेत्र में स्थित एक बस्ती का नाम अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा है। नेतन्याहू ने आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा कि गोलान की एक बस्ती को ‘रामत ट्रंप’ के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने एक बैठक में कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि हम राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सम्मान में गोलान पहाडि़यों में एक नई बस्ती बसाने जा रहे हैं। ट्रंप के नाम पर एक बस्ती बनाने का मकसद अमरीकी राष्ट्रपति के उन फैसलों को सम्मान देना है, जो इजरायल के हित में रहे हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप यरुशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के साथ गोलान पहाडि़यों पर भी उसके अधिकार का अपनी मुहर लगा चुके हैं। ट्रंप के इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तीखी आलोचना की थी। नेतन्याहू के इस घोषणा के बाद ट्रंप ने उनका धन्यवाद किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि इस बड़े सम्मान के लिए पीएम नेतन्याहू और इजरायल को धन्यवाद। बता दें कि गोलान पहाडि़यों को इजरायल ने 1967 के युद्ध में सीरिया से जीता था। इसके बाद 1981 में इजरायल ने इस क्षेत्र को अपना हिस्सा घोषित कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय जगत में इसका विरोध होने पर यथास्थिति बहाल कर दी गई थी। अमरीका की 50 वर्षों से भी ज्यादा समय से चली आ रही नीति के उलट राष्ट्रपति ट्रंप ने इस साल मार्च में इन पहाडि़यों पर इजरायल के कब्जे को मान्यता दे दी थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App