इटली भेजने के नाम ठगे 31000

भोरंज में पेश आया वाकया, वीजा लगवाने पर धोखाधड़ी

भोरंज-उपमंडल भोरंज के एक युवक से इटली भेजने के नाम पर धोखाखड़ी की गई है। वीजा लगवाने का झांसा देकर शातिरों ने उससे 31 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का पता चलने के बाद पीडि़त ने मामला पुलिस में दर्ज करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मामले का आरोपी लगभग डेढ़ माह पूर्व लदरौर मंदिर में आया था। वहीं पर परविंदर कुमार और उसके परिवार के साथ वह मिला। इस दौरान उसने पूरे परिवार को अपने विश्वास में ले लिया कि वह परविंदर को विदेश भिजवा देगा। उसने कहा कि वह जल्द ही परविंदर का इटली भेजने के लिए शीघ्र वीजा लगवा देगा। उसने बीजा लगवाने की एवज में 31 हजार की धनराशि की डिमांड परिवार के समक्ष रखी और सारा पैसे कैश में लिया। जब वह पैसे लेकर चला गया तो कुछ दिन तक संपर्क में रहा। कुछ दिन बाद अचानक उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया। तब परिवार को लगा कि वे शायद ठगी का शिकार हुए हैं। इस पर वीरेंद्र कुमार गांव बड़ा डाकघर खुथड़ी तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर ने भोरंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस में दी शिकायत में उन्होंने कहा कि आरोपी ने परविंदर कुमार का इटली का वीजा लगाने के लिए उनसे 31000 रुपए की धोखाधड़ी की है। भोरंज पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, भोरंज पुलिस के एसएचओ कुलवंत सिंह ने बताया कि इटली में वीजा लगवाने के नाम पर पैसे के ठगी का मामला आया है। पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने लोगों को ऐसे कबूतरबाज ठगों से सावधान रहने की सलाह दी है।