इड्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू

ऊना— ऊना की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी इंड्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में नए सत्र के एडमिशन की शुरुआत हो चुकी है। विभिन्न स्थानों से बच्चों ने यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए रुचि दिखाई है। दाखिला ले चुके बच्चों के लिए यूनिवर्सिटी ने मुफ्त पर्सनेल्टी डिवेलपमेंट की कक्षाओं का आयोजन किया है। डा. प्रदीप सिवाच, कुलपति इंड्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने स्वयं बच्चों को क्लासेज देनी शुरू की हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया के इंडस यूनिवर्सिटी में पर्सनालिटी डिवेलपमेंट की क्लासेज के साथ साथ कम्युनिकेटिव इंग्लिश, बेसिक कम्प्यूटर एडुकेशन्स की कक्षाएं भी चलाई जा रही हैं। डा. सिवाच ने ऊना के सभी स्कूल्ज के बारहवीं पास बच्चों को ये क्लासेज फ्री में देने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र जो की बारहवीं पास है और इन क्लासेज को लेने चाहता है वो यूनिवर्सिटी में क्लासेज ले सकता है। डा. सिवाच ने गौरव जस्वाल, डा. सूद, कुलविंद्र कौर की इन कक्षाओं को बेहतर एवं सुचारू रूप से चलने के लिए सराहना की।