इस्तीफा नहीं दिया, केवल अफवाह

By: Jun 1st, 2019 12:02 am

विधायक जरियाल के त्याग पत्र के वायरल मैसेज से हड़कंप

 चुवाड़ी -चंबा जिला के भटियात से विधायक विक्रम जरियाल द्वारा मंत्री न बनने पर विधायक पद से इस्तीफा देने का सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज चर्चा का विषय बन गया है। फिलहाल विधायक ने ऐसी बातों को अफवाह करार दिया है। उन्होंने बाकायदा पुलिस थाना चुवाड़ी में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले के हर पहलू को खंगाला जा रहा है। मामले में जो भी गलत पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले ने चंबा से लेकर शिमला तक सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। विधायक ने बताया कि किसी चैनल के नाम से सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, जिसमें कहा गया है कि मंत्री पद न मिलने पर विक्रम जरियाल जल्द ही अपने विधायक पद से इस्तीफा दे सकते हैं। पोस्ट में यह भी लिखा है कि नए मंत्रिमंडल की लिस्ट से विधायक का नाम गायब होने पर वह इस्तीफ देंगे। उन्होंने झूठा प्रचार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने बताया कि विधायक की ओर से शिकायत के बाद पुलिस मामले की जाच में जुट गई है।

सारी टीम विधायक के साथ

विधायक के खिलाफ अफवाह फैलाने के खिलाफ समूची भाजपा उनके साथ खड़ी हो गई है। भाजयुमो महामंत्री अनिक गुप्ता ने इसे जरियाल के खिलाफ षड्यंत्र बताया है। इसी तरह मीडिया प्रभारी अंशुल सूर्यवंशी, मंडल महामंत्री दिव्य चक्षु, कोषाध्यक्ष सुशील रतड़ा ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे तत्त्वों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App