इस गांव को पानी दिया तो अच्छा नहीं होगा

उठाऊ पेयजल योजना जनलग तयांबला कठयाहुं पंप हाउस का पानी धार गांव ले जाने पर कठयांहु पंचायत के स्वर तीखे हो गए हैं। रविवार को इस संदर्भ में पंचायत के लोग पेयजल योजना पर एकजुट हुए और आईपीएच विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही विभाग को चेताया कि अगर योजना से पानी की एक भी बूंद दूसरी पंचायत के गांव को गई तो आने वाले समय में जनता सड़कों पर उतर आएगी। ग्रामीणों का कहना है कि एक दशक पहले इस पेयजल योजना मैं बोरबैल करने को लेकर ग्रामीणों ने हामी भरी थी, लेकिन उस वक्त धार गांव के लोगों ने विरोध जताया था। अब बोरवेल पूरा हुआ और पानी चलने लगा तो आईपीएच विभाग ने यहां से धार गांव को सप्लाई शुरू कर दी। पंचायत प्रधान गीतानंद और वार्ड मेंबर बंसीलाल ने कहा कि इस पेयजल योजना से दूसरे गांवों को पेयजल की आपूर्ति किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी।