इस साल भी शुरू नहीं होगी क्लस्टर यूनिवर्सिटी 

By: Jun 13th, 2019 12:01 am

हजारों छात्रों को फिलहाल नहीं मिलेगी राहत, पहला सत्र शुरू होने में और लगेगा वक्त

मंडी – लंबे समय से पालने में झूल रही क्लस्टर यूनिवर्सिटी इस साल भी शुरू नहीं हो सकेगी। ऐसे में अब छात्रों को अगले साल के शैक्षणिक सत्र में ही क्लस्टर विश्वविद्यालय में पढ़ने का अवसर मिलेगा। जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय का पहला सत्र शुरू करने के लिए अभी बहुत सारी औपचारिकताएं बाकी थीं, जो कि इतने कम समय पर पूरी नहीं की जा सकती थीं। फिलहाल क्लस्टर यूनिवर्सिटी के नाम पर वाइस चांसलर की नियुक्ति के अलावा कुछ खास काम नहीं हो सका है। करीब दो साल पहले क्लस्टर यूनिवर्सिटी, वल्लभ कालेज मंडी, पद्धर, सुंदरनगर और बासा कालेज को राशि जारी हो चुकी है, लेकिन अभी तक भी काम शुरू नहीं सका है। दो साल पहले चारों कालेज को करीब 27 करोड़ रुपए का राशि जारी हुई थी, लेकिन अभी धरातल पर कुछ नहीं हुआ है। वल्लभ कालेज मंडी में 16 करोड़ की लागत से बहुमंजिला भवन तैयार होगा, लेकिन दो साल से एक ईंट तक नहीं लगी है। बता दें कि वीरभद्र सरकार पर भाजपा क्लस्टर यूनिवर्सिटी शुरू करने में जानबूझ कर देरी करने के आरोप लगाती थी, लेकिन नई सरकार बनने के डेढ़ साल बाद भी क्लस्टर यूनिवर्सिटी को शुरू करने काम कछुआ चाल से ही चला हुआ है। गौरतलब हो कि क्लस्टर विश्वविद्यालय के लिए मंडी जिला के चार कालेजों मंडी, सुंदरनगर, द्रंग और बासा में नए विश्वविद्यालय के कैंपस बनाए जाने हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App