ईडी ने तलब किए पूर्व उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल

By: Jun 2nd, 2019 5:55 pm

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरलाइनों में सीट आबंटन से जुड़े घोटाले के सिलसिले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को तलब किया है। निदेशालय ने शनिवार को बताया कि श्री पटेल से छह जून को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया है। वह हवाला के आरोपों में प्रत्यर्पण कराकर भारत लाए गए विमानन क्षेत्र के दलाल दीपक तलवार और उनके पुत्र आदित्य तलवार के निकट संपर्क में थे। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि ईडी के पास दीपक तलवार और श्री पटेल के बीच ई-मेल से हुए संवाद के प्रमाण हैं। दीपक और आदित्य तलवार के खिलाफ निदेशालय आरोपपत्र दाखिल कर चुका है। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि आदित्य तलवार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। माना जा रहा है कि वह एंटिगुआ में है। एयरलाइन सीट आबंटन घोटाले में अगस्त 2017 में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने प्राथमिकी दायर की थी, जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नेशनल एविएशन कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड और एयर इंडिया के अधिकारियों के साथ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App