ईश्वर अल्ला तेरा नाम सबको…

धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का पर्व,लोगों ने गले मिलकर दी बधाई

सुंदरनगर -संुदरनगर में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने बुधवार को ईद-उल-फितर का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया। संप्रदाय के हजारों स्थानीय सहित प्रवासी लोगों ने ईद-उल-फितर की नमाज अता कर खुशहाली के लिए दुआ मांगी और गले मिल कर बधाई दी। मुस्लिम लोगों में भारी उत्साह के साथ सुबह से ही मस्जिदों में नमाज अता करने वालों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। संुदरनगर की जामा मसजिद में हाफिज मौलाना सनोवर, पंुघ में मौलाना हाफिज, मो. शमीम और ललित नगर के घाड़ा मस्जिद में हाफिज मौलाना मोह मद दिलशाद की अगआई में ईद-उल-फितर की नमाज अता की गई। जबकि डिनक में इमाम मौलाना हलीम ने नमाज अदा करवाई। मुस्लिम बहुल क्षेत्र डीनक, नेरचौक, ढ़ावण, डुगरांई और डढ़ोह की मस्जिदों में भी ईद को लेकर लोगों में काफी उत्साह रहा व लोगों ने ईद की नमाज अदा की है। इस मौके पर जामा मस्जिद सुंदरनगर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एजी शेख ने इस दिन की महिमा का बखान करते हुए कहा कि रमाजन के पवित्र माह में कुरान शरीफ उतरा था। इस माह में अल्लाह के लिए ही रोजे रखे जाते है। इस दिन मीठी सेवईयां आपस में प्यार को बढ़ावा देने की नसीहत देती है। जिससे शिक्षा लेकर मुस्लिम हर वर्ग के साथ आपसी भाईचारे को बढ़ावा देकर देश की अखंडता का उदाहरण पेश करे और एक-दूसरे के सुख दुख में शामिल होकर देश की तरफ बुरी नजर से देखने वालों को मुंहतोड़ जबाब दे।