ई-विंग्ज के 56 छात्रों ने भरी सफलता की उड़ान

नीट में 30, जेईई में तीन और आईएमयू में तीन ने बनाया स्थान, हर क्षेत्र में करियर संवारने में अकादमी निभा रही भूमिका

धर्मशाला—ई-विंग्ज अकादमी धर्मशाला के 56 छात्रों ने अपनी बड़ी उड़ान से सफलता का आकाश चूम लिया है। मात्र तीन माह में ही अकादमी के 30 छात्रों ने नीट-2019 की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास कर ली है। इतना ही नहीं, अकादमी के आईआईटी जेईई में तीन, जेईई एंडवास दो, आईएमयू मर्चेंट नेवी तीन, एचपी सेट में छह, पीयू सेट में तीन, कामर्शियल पायलट दो, एनएसीएचएमटी होटल मैनेजमेंट दो, जेल वार्डन चार और नाटा की परीक्षा एक छात्रा ने पास कर बड़ा मुकाम पाया है। नीट के साथ-साथ सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अकादमी के छात्रों ने कमाल का प्रदर्शन कर अकादमी, अपने माता-पिता और अपना नाम रोशन कर दिया है।  ई-विंग्ज अकादमी चामुंडा पिछले तीन सालों से और धर्मशाला में पिछले तीन माह से प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के नया इतिहास रच रही है। ई-विंग्ज में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनकी काबिलियत के आधार पर तैयार किया जाता है। इतना ही नहीं, अभिभावकों को भी बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए काउंसिलिंग की जाती है,  जिसके कारण ही ई-विंग्ज के छात्र देश भर की प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतरीन अंक लेकर अपना स्थान बना रहे हैं। नीट-2019 में रूचिका ने 503 अंक लेकर परीक्षा पास की है। इसके अलावा अन्य 29 छात्रों में निकिता, नैंसी, दीक्षा, कनिका, शिवांगी, निक्षित, दीक्षा चौधरी, रितिका, नितिन, मुस्कान, पायल, मेहुल, आकृति, मुस्कान, तारुषि, मृदुल, दिव्या, कोमल, नितिका, तनुजा, शाईना, मुस्कान शर्मा, स्वाति, सोनिया, रूद्रांश, राहुल, सुमित और कोमल शर्मा ने परीक्षा पास की है। ई-विंग्ज अकादमी के डायरेक्टर गुलशन वर्मा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि ई-विंग्ज अकादमी चामंुडा और धर्मशाला में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अब जिला चंबा में भी अकादमी खोली जाएगी, जिससे चंबा जिला के छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने की बड़ी सुविधा अपने घर में ही मिल पाएगी।