उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 115 अंक और निफ्टी में 32 अंको की तेजी

नए कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (बीएसई) 115.93 अंक चढ़कर 39,900.45 पर खुला। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी (एनएसई) 32.25 मजबूत होकर 11,959.85 पर खुला।कारोबार की शुरुआत के साथ सेंसेक्स पर 22 कंपनियों के शेयरों में लिवाली जबकि 9 में बिकवाली चल रही थी। वहीं बात करें निफ्टी की तो यहां 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान और 27 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे थे। निफ्टी पर एचसीएल टेक (1.54 प्रतिशत), इंडसइंड बैंक (1.46 प्रतिशत), कोल इंडिया (9.98 प्रतिशत), टाटा स्टील (0.92 प्रतिशत) और टाटा मोटर्स (0.90 प्रतिशत) के शेयरों में तेजी दिखी। वहीं गिरावट वाले शेयरों में इंडिया हाउसिंग बुल्स फाइनैंस (4.74 प्रतिशत), सनफार्मा (2.13 प्रतिशत), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.05 प्रतिशत), भारती एयरटेल (0.84 प्रतिशत), डॉक्टर रेड्डी (0.67 प्रतिशत) शामिल रहे। बात करें सेंसेक्स की तो इंडसइंड बैंक (2.03 फीसदी), एचसीएल टेक (1.48 फीसदी), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.17 फीसदी), ओएनजीसी (0.88 फीसदी) और टाटा मोटर्स (0.87 फीसदी) के शेयर्स में तेजी देखी गई। वहीं सनफार्मा (2.68 फीसदी), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (0.80 फीसदी), भारती एयरटेल (0.77 फीसदी), ऐक्सिस बैंक (0.42 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (0.38 फीसदी) के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सुबह 9 बजकर 32 मिनट तक बात करें तो बीएसई 39.39 अंक (0.10 फीसदी) चढ़कर 39,823.91 पर जबकि निफ्टी 9.25 अंक (0.08 फीसदी) तेजी के साथ 11,931.95 पार पहुंच गया था।