उत्तराखंड में निवेशकों को लीज पर मिलेगी जमीन

By: Jun 5th, 2019 12:02 am

देहरादून – उत्तराखंड सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश करने वालों को जमीन खरीदने की अनुमति या लीज पर उपलब्ध कराएगी। मंत्रिमंडल की लोकसभा चुनावों के पश्चात हुई पहली बैठक में लिए गए कई महत्त्वपूर्ण निर्णय में यह निर्णय भी शामिल है। मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल पंद्रह महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शासकीय प्रवक्ता और केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि अब उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा , उद्यान, पर्यटन से संबंधित भूमि 12.5 एकड़ से अधिक भूमि के क्रय एवं लीज की अनुमति दी जाएगी। मैदानी क्षेत्रों में यह सुविधा किसी क्षेत्र के लिए नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के तहत नियोक्ता की अविधान राशि को 10 प्रतिशत से बढ़ा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे राज्य सरकार पर लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा। उन्होंने बताया कि राज्य विद्युत नियामक आयोग की वर्ष 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा रिपोर्ट विधानसभा सदन के पटल पर रखे जाने का निर्णय लिया गया है।

योग दिवस की तैयारियों का जायजा

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश में व्यापक स्तर योगाभ्यास की व्यवस्था की जाए। देहरादून में पवेलियन ग्राउंड पर योग दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App