उपचुनाव ने टाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट

By: Jun 18th, 2019 12:02 am

अब धर्मशाला में सात और आठ नवंबर को होगा आयोजन, तीन बार बदली तारीख

शिमला —हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की तारीख एक दफा फिर से बदल दी गई है। धर्मशाला में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को ध्यान में रखकर इस मीट का कार्यक्रम बदल दिया गया है।  पहले 26 व 27 सितंबर को धर्मशाला में  इसे करवाना तय किया गया था, लेकिन अब सात व आठ नवंबर को यह इन्वेस्टर मीट होगी। बताया जाता है कि हरियाणा राज्य के चुनाव के साथ हिमाचल में दो जगह उपचुनाव होने हैं। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर महीने में विधानसभा का उपचुनाव होगा, जिसे लेकर चुनाव आयोग से भी राज्य सरकार ने संपर्क साधा है। ऐसे में सरकार ने उप चुनाव की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सात व आठ नवंबर की तारीख तय कर दी है।  शायद इस तारीख पर अब धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट हो जाए, क्योंकि इससे पहले तीन दफा यह आयोजन टल चुका है। सरकार 85 हजार करोड़ रुपए का निवेश लक्ष्य लेकर चल रही है, जिस पर 17 हजार करोड़ के एमओयू यहां पर हो भी चुके हैं।  प्रदेश सरकार ने विदेश में भी दो जगहों पर रोड शो किए हैं, साथ ही वहां पर निवेशकों के साथ भी चर्चा हुई है। वहां भी कुछ कंपनियों के साथ एमओयू कर लिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि विदेश से भी हिमाचल में निवेश आएगा, वहीं देश के कई महानगरों से यहां पर निवेश आएंगे। देखना यह है कि 85 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य यहां पूरा होगा या नहीं। लोकसभा चुनाव में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के किशन कपूर चुनाव जीते हैं, जिन्होंने सोमवार को संसद सदस्य की शपथ भी ली। वह धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे जहां पर अब विधानसभा की रिक्ति हो गई है। क्योंकि उप चुनाव सितंबर महीने में ही प्रस्तावित है, लिहाजा सरकार इन्वेस्टर मीट जैसे बड़े आयोजन में उलझना नहीं चाहती। इस वजह से यहां इस बार इन्वेस्टर मीट की तारीख में बदलाव किया गया है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस इन्वेस्टर मीट में आने का न्यौता दिया गया है जिन्होंने हिमाचल सरकार के प्रयासों की सराहना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App