उरनी में डटे 150 बॉक्सर

रिकांगपिओ—जेएसडब्ल्यू के सौजन्य से किन्नौर बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा उरनी नामक स्थान पर तीन दिवसीय राज्यस्तरीय  बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान ग्राम पंचायत उरनी गीता नेगी ने किया। प्रतियोगिता में अंडर-19 राज्य स्तरीय महिला व पुरुष बॉक्सिंग भाग ले रहे है, जिसमें करीब 150 प्रतिभागी हैं। इस प्रतियोगिता में महिला व पुरुष वर्ग में मेडल जितने वाले खिलाड़ी रुद्रपुर में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुख्यातिथि प्रधान उरनी गीता नेगी ने जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन व जेएसडब्ल्यू का आभार जताया कि इस क्षेत्र में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आयोजन से दूरदराज क्षेत्र के लड़कों व लड़कियों को अपने प्रतिभा को पेश करने का बेहतर मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उन्होंने एसोसिएशन को 25 हजार रुपए दिए। मुख्यातिथि ने सभी खिलाडि़यों को मेडल जीतने व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रदेश बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र शांडिल, जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष गोपी चंद नेगी, महासचिव अशोक नेगी, जेएसडब्ल्यू सीएसआर मैनेजर गणेश दत्त मुख्य रूप से  उपस्थित थे। किन्नौर ने हमीरपुर को शिकस्त दी। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहला मुकाबला 48 किलोग्राम वर्ग में किन्नौर की सुनिधि नेगी व हमीरपुर की गीतांजलि के बीच हुआ। जिसमें किन्नौर की सुनिधि ने हमीरपुर की गीतांजलि को शिकस्त दी। इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उरनी के छात्राओं ने किन्नौरी लोकनृत्य पेश किया।