ऊंची कूद में लखनऊ के अली विजेता

By: Jun 14th, 2019 12:06 am

सिंथेटिक ट्रैक धर्मशाला पर लड़कों की केंद्रीय विद्यालय संगठन की खेलें शुरू

धर्मशाला – केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित छात्र खिलाडि़यों की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ धूमधाम के साथ खेल नगरी धर्मशाला के सिंथेटिक ट्रैक में किया गया। एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 से 16 जून तक किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में देश भर के 25 संभागों के 491 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। पहले दिन गुरुवार को ऊंची कूद अंडर-17 में अली अहमद अंसारी लखनऊ संभाग ने प्रथम और अंडर-19 में इब्राहिम के अंसारी दिल्ली संभाग ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक अंडर-17 में मनीष यशवंत चेन्नई संभाग ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीत लिए हैं। इसके अलावा लंबी कूद, गोला फेंक, ऊंची कूद, 200 मीटर फाइनल, 400 मीटर फाइनल, 600 मीटर, 4 इनटू 400 रिले हीट्स, 110 मीटर बाधा दौड़, 80 मीटर एवं अन्य विभिन्न स्पर्धाओं की भी प्रतियोगिताएं करवाई गई, जिनके फाइनल मुकाबले आगामी दिनों में करवाए जाएंगे। स्पर्धाओं में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरुग्राम संभाग के उपायुक्त एसएस रावत का स्वागत केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला कैंट की प्राचार्य पुष्पा शर्मा और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट के प्राचार्य गिरीश चंद ने किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App