ऊना कालेज… पहले दिन 66 ऑनलाइन फार्म पहुंचे

ऊना—राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में दाखिला प्रक्रिया के तहत पहले दिन स्टूडेंट्स कालेज पहुंचे। हालांकि इस साल भी स्टूडेंट्स की बीए, बीएससी, बीकॉम में दाखिला के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई है, लेकिन उसके बावजूद  स्टूडेंट्स कालेज पहुंचे। इसके चलते पहले ही दिन कालेज में 66 ऑनलाइन फार्म जमा हुए हैं। मंगलवार को निर्धारित तिथि के अनुसार ऊना कालेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई। एक ओर जहां स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए कालेज प्रशासन की ओर से हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। वहीं, विभिन्न छात्र संगठनों एबीवीपी, एनएसयूआई द्वारा कालेज परिसर में अपने मार्गदर्शक केंद्र भी लगाए गए हैं, ताकि नए स्टूडेंट्स को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। बाकायदा छात्र संगठन नेता भी नए स्टूडेंट्स को जानकाारियां दे रहे हैं। वहीं, कालेज प्रशासन की ओर से बुधवार को स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग भी की जाएगी। विशेषज्ञ शिक्षक स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग करेंगे। वहीं, प्राचार्य ऊना कालेज डा. त्रिलोक चंद ने कहा कि पहले दिन एडमिशन प्रक्रिया के तहत 66 ऑनलाइन फार्म पहुंचे हैं। बुधवार को स्टूडेंट्स की काउंसिलिंग भी की जाएगी, ताकि दाखिला लेने के लिए स्टूडेंट्स को किसी तरह की भी समस्या नहीं झेलनी पड़े।