ऊना कालेज में दाखिले 18 से

ऊना—बीवॉक पाठ्यक्रम के तहत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में रिटेल मैनेजमेंट तथा हास्पिटेलिटी एवं टूरिज्म कोर्स में दाखिला प्रक्रिया 18 जून से शुरू की जा रही है। कालेज प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों में निर्धारित 45-45 सीटों में पात्र व इच्छुक छात्रों को दाखिला दिया जा रहा है तथा इन दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी अपने आवेदन प्रपत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि रिटेल मैनेजमेंट तथा हास्पिटेलिटी एवं टूरिज्म में तीन-तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवार सामान्य वर्ग से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं तथा आरक्षित वर्ग से कम से कम 40 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों में दाखिला बारहवीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मैरिट के आधार पर दिया जाएगा। इन दोनों बीवॉक पाठ्यक्रमों में छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ देने पर निर्धारित अवधि के लिए प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसमें छह माह बाद पाठ्यक्रम को छोड़ने पर प्रमाण पत्र, एक वर्ष के बाद डिप्लोमा, दो वर्ष के बाद एडवांस डिप्लोमा तथा तीन वर्ष का पूरा पाठ्यक्रम करने पर संबंधित विषय में बीवॉक की डिग्री दी जाएगी। इसके बाद छात्र एमवॉक या एमबीए के अतिरिक्त एमए में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम सामान्य तथा स्किल के दो हिस्सों में चलाया जाता है। प्रथम सेमेस्टर के उपरांत 20 से 22 दिन, पहले वर्ष के बाद एक माह, जबकि दूसरे व तीसरे वर्ष में तीन-तीन माह की जॉब ट्रेनिंग चंडीगढ़, दिल्ली इत्यादि शहरों में भी दी जाती है। इसका सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। उन्होंने बीवॉक में एडमिशन प्राप्त करने के इच्छुक छात्र जल्द से जल्द अपना फार्म भरने का आह्वान किया है। यह ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह किया जा सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बीवॉक पाठ्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रो. स्वर्ण सिंह के मोबाइल नंबर 9816615678 पर संपर्क कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।