ऊना के स्कूलों में कल सजेगी युवा संसद

By: Jun 10th, 2019 12:05 am

ऊना—हर साल की तरह इस साल भी स्कूलों में भविष्य के नेता तैयार करने को लेकर शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए स्कूलों में 11 जून को खंड स्तरीय यूथ पार्लियामेंट कंपीटीशन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। शिक्षा विभाग की ओर से जिला ऊना के अंतर्गत पांच शिक्षा खंडों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। खंड स्तरीय इस यूथ पार्लियामेंट कंपीटीशन में भविष्य के नेता बनने वाले स्कूली विद्यार्थी नेताओं की वेशभूषा में नजर आएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए शेड्यूल के तहत 11 जून को ऊना शिक्षा खंड में खंड स्तरीय प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बदसदेहड़ा में होगी। इसमें निर्णायक मंडल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चरारा के प्रधानाचार्य सुखराम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटलाकलां से प्रवक्ता शंकुतला डोगरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ललड़ी से प्रवक्ता नीरू बाला,  अंबेहड़ा से बख्शीश सिंह, लठियाणी से कुलदीप कुमार, परोईयां से नरेश कुमार शामिल होंगे। शिक्षा खंड हरोली के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोह में खंड स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठेड़ा जसवां से प्रधानाचार्य राजेंद्र पाल सिंह, बढेड़ा राजपुतां स्कूल से सरिता देवी प्रवक्ता, नंगड़ा से प्रवक्ता नीलम कुमार, ऊना छात्र स्कूल से वत्सला बंसल, टकका से प्रवक्ता रक्षा रानी, प्रवक्ता किरन कांता निर्णायक मंडल में होंगे। वहीं, शिक्षा खंड गगरेट के तहत  मुबारिकपुर में प्रतियोगिता होगी। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टकारला के प्रधानाचार्य जनक सिंह, रायपुर मलान दा पिंड से कश्मीरी देवी प्रवक्ता, कठोड़खुर्द से प्रवक्ता राजेश कुमार, पालकवाह से प्रधानाचार्य सुशील लट्ठ, कुठारकलां से कृति चौधरी प्रवक्ता, लोहारा से अरूण कुमारी निर्णायक मंडल में शामिल हैं। शिक्षा खंड अंब के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियाड़ा में प्रतियोगिता होगी। प्रधानाचार्य राजेश कुमार, पृथीपुर से प्रवक्ता मलकीयत सिंह, राम नगर नकड़ोह से अनीता कुमारी, भरवाई से किशोरी लाल प्रधानाचार्य, कुठेड़ा जसवां से अवतार किशन प्रवक्ता, भंजाल से नीलम जसवाल निर्णायक मंडल की भूमिका निभाएंगे। शिक्षा खंड बंगाणा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में प्रतियोगिता होगी। कुठारबीत स्कूल प्रधानाचार्य सोमनाथ, जखेड़ा से केहर सिंह प्रवक्ता, ऊना छात्र स्कूल से जसविंद्र कौर, नंगल जरियाला से तिलक राज प्रधानाचार्य, तलमेहड़ा से जगदेव सिंह, ऊना कन्या स्कूल से कविता चौहान निर्णायक मंडल में शामिल हैं। शिक्षा विभाग द्वारा आब्जर्वेशन कमेटी भी बनाई गई है। मुबारिकपुर में मरवाई स्कूल के प्रधानाचार्य राजदेव राणा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में कुरियाला स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र कौशल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  सलोह में बसोली स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार रायजादा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसदेहड़ा में हरोली स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार लट्ठ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियाड़ा में पंजावर स्कूल के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उधर, इस बारे में उच्च शिक्षा उपनिदेशक बीआर धीमान ने बताया कि स्कूलों में युवा संसद प्रतियोगिता के बारे में स्कूल मुखियाओं को अवगत करवाया गया है। खंड स्तरीय प्रतियोगिता के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता होगी। जिन शिक्षकों को ड्यूटी सौंपी गई है, उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि समय पर संबधित स्कूलों में रिपोर्ट करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App