ऊना को 42 रन की बढ़त

By: Jun 19th, 2019 12:02 am

सीनियर इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट में कुल्लू के दो विकेट पर 131 रन

ऊना -इंदिरा स्टेडियम ऊना में कुल्लू और ऊना के बीच खेले जा रहे सीनियर इंटर डिस्ट्रिक टूर्नामेंट के दूसरे दिन ऊना की टीम 230 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जिसमें साजन राणा ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। ऊना को पहली पारी में 42 रन की बढ़त मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुल्लू टीम नेदूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। उधर, जेएनवी पेखूबेला मैदान में हमीरपुर की टीम ने दस विकेट खोकर 403 रन बनाए। वहीं, चंबा की टीम ने दो विकेट खोकर 272 रन बनाए। इसके अलावा पीसीपीए स्टेडियम संतोषगढ़ मैदान में कांगड़ा व सोलन की टीम के बीच खेले गए मैच के दूसरे दिन सोलन की टीम 125 रन पर ऑलआउट हो गई। शुभम नेगी ने अपनी टीम के लिए 60 रन बनाए। वहीं, कांगड़ा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत ने सात, अर्पित ने दो, पंकज ने एक विकेट हासिल किया।

लाहुल स्पीति 280 पर ढेर

नादौन। अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम नादौन में शिमला व लाहुल स्पीति के बी चल रहे तीन दिवसीय अंतर्जिला वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता के दूसरे दिन लाहुल स्पीति ने दूसरी पारी में 280 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे पहले शिमला की टीम पहली पारी में 69.2 ओवर में 267 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहुल-स्पीति की टीम ने दूसरी पारी में 63.3 ओवर में 280 रन बनाए, जिसमें हर्षित विष्ठ ने शानदार 126 रन बनाए। शिमला की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए मयंक डागर ने छह विकेट झटके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शिमला की टीम ने बिना किसी नुकसान के चार ओवर में 12 रन बना लिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App